बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऋषिकेश-हावड़ा डाउन एक्सप्रेस से 48 जिंदा कछुआ बरामद, आरपीएफ की कार्रवाई

ऋषिकेश-हावड़ा डाउन एक्सप्रेस से 48 जिंदा कछुआ बरामद, आरपीएफ की कार्रवाई

SASARAM : सासाराम रेलवे स्टेशन पर ऋषिकेश-हावड़ा योगनगरी एक्सप्रेस 3010 डाउन के कोच संख्या-7 से चेकिंग के दौरान आरपीएफ के जवानों ने 4 बैग में रखे 48 जिंदा कछुआ बरामद किया है। हालांकि कछुओं से भरा बैग ट्रेन में किसने रखा है, इसके बारे में कोई जानकारी आरपीएफ को नहीं मिली। फिलहाल कछुओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामले में बताया गया किआरपीएफ के जवान ट्रेनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह ऋषिकेश-हावड़ा डाउन एक्सप्रेस में चेकिंग के लिए पहुंचे थे। जहां एस 7 कोच में चार लावारिस बैग मिला। जब ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ तो किसी ने भी बैग के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। बाद में जब बैग खोला गया तो उसमें 48  जिंदा कछुआ बरामद किया गया, जिसे तस्करी कर ले जाया जा रहा था। 

बाद में आरपीएफ ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी है तथा सभी कछुओं को वन विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों में लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण छापेमारी तेज कर दी गई है।


Suggested News