बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NPPA सीलिंग प्राइस में किया 50% का इजाफा, बढ़ सकते है इन दवाइयों के दाम

NPPA सीलिंग प्राइस में किया 50% का इजाफा, बढ़ सकते है इन दवाइयों के दाम

NEWS4NATION DESK : दवाइयों की कीमतों के रेग्युलेटर नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी,एनपीपीए (National Pharmaceutical Pricing Authority, NPPA) ने सीलिंग प्राइस पर लगी रोक को 50 फीसदी से बढ़ा दिया है। एनपीपीए के इस फैसले के बाद अब बहुत जल्द ही सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली दवाइयों के दाम बढ़ सकते हैं। 

सीलिंग प्राइस में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद एंटीबायोटिक्स, एंटी-एलर्जी, एंटी-मलेरिया ड्रग और बीसीजी वैक्सीन और विटामिन सी समेत कुल 12 दवाएं शामिल हैं। जिनकी कीमतें बढ़ सकती है। 

इस बढ़ोत्तरी को लेकर एनपीपीए का कहना है कि यह जनहित में किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि दवाइयों की उपलब्धता को बनाया रखा जा सके। हालांकि, अभी तक इसका प्रयोग दवाइयों के दाम को कंट्रोल करने के लिए ही किया गया है।

एनपीपीए ने कहना है कि यह कदम फार्मा इंडस्ट्री की मांग पर उठाया गया है। फार्मा इंडस्ट्री ने एनपीपीए से मांग की थी कि चूंकि दवाइयों को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले मटीरियल के दाम ज्यादा हैं इसलिए दवाइयों की ऊपरी कीमत को बढ़ाया जाए।

बता दें कि चीन से इम्पोर्ट किए जाने वाले इनग्रेडिएंट्स के दाम पर्यावर्णीय कारणों से 200 गुना के लगभग बढ़ गए हैं।

Suggested News