बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी 50 लक्जरी सीएनजी बसें, सीएम नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी, सफर के लिए देना होगा इतना किराया

आज से पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी 50 लक्जरी सीएनजी बसें, सीएम नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी, सफर के लिए देना होगा इतना किराया

PATNA : राजधानी पटना में प्रदूषण को कम करने के लिए आज से परिवहन विभाग 50 में सीएनजी बसों का परिचालन शुरू कर रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को सुबह 11:30 इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन बसों के शुरू होने के बाद राजधानी पटना में कुल सीएनजी बसों की संख्या 70 हो जाएगी जो अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। इसके अलावा 25 इलेक्ट्रिक बसें भी राजधानी पटना की सड़कों पर पहले से चल रही है। इन बसों के शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि प्रदूषण को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।

 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि राजधानी में सरकारी बसें सीएनजी वाली चलेंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस चल रही है उन्होंने बताया कि हर 10 मिनट पर अलग-अलग रूपों के लिए बसें मिलेंगी शुक्रवार को ट्रायल के तौर पर सुल्तान पैलेस सभी बसों को गांधी मैदान स्थित बाकी जाएगा वहां सभी बसों में सीएनजी भरा गया। बताया गया कि राजधानी में डीजल से चलनेवाली सभी बसों के परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

नई तकनीकों से लैस है सारी बसें

 नई बसों में जीपीएस सीसीटीवी पैनिक बटन आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर और बाहर कुल 4 डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं इसके अलावा बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था की गई है। इन बसों  में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया पांच ₹ और अधिकतम किराया 46 ₹ तय किया गया है, जो बिहटा आईआईटी तक जानेवाले यात्रियों को चुकानी होगी। 

इन बसों के लिए यह होगा किराया (करगिल चौक, गांधी मैदान से)

 बिस्कोमान भवन, डाक बंगला चौराहा, दूरदर्शन, पटना जंक्शन, जीपीओ गोलंबर - ₹5, आर ब्लॉक - 6 ₹, आयकर गोलंबर, पटना विमेंस कॉलेज - ₹7 , सचिवालय - ₹8,  चिड़ियाघर  - ₹9 शेखपुरा मोड़ - ₹10, आईजीआईएमएस - ₹11,  जगदेव पथ - ₹14, गोला रोड - ₹15,  सगुना मोड़ - ₹16,  दानापुर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन -  ₹20,  शिवाला - ₹26,  वाटर पार्क - ₹32, बिहटा - 42₹ बिहटा आईआईटी - 46 ₹, चांदमारी रोड, तिवारी वेंचर, कंकड़बाग -  07₹, राजेंद्र नगर  - 08₹, बहादुरपुर,एनएसीएच - 09₹, कुम्हरार - 10₹, धनकी मोड़ -11₹, बिग हॉस्पीटल, छोटी पहाड़ी - 13₹, टेंट सिटी - 16₹, मंगल तालाब - 18₹, पटना साहिब - 18


Suggested News