बिहार के पांच सीटों पर पांचवे चरण में 55.85 परसेंट मतदान, हाजीपुर में 2019 से ज्यादा वोटिंग, ईवीएम में बंद हुआ चिराग, रोहिणी और रूडी का भविष्य

बिहार के पांच सीटों पर पांचवे चरण में 55.85 परसेंट मतदान, हा

PATNA : लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। जिसमें बिहार के पांच सीटों हाजीपुर, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुए। पांचों सीटों पर हल्की फुल्की घटनाओं के बीच मतदान खत्म होने तक लगभग 55 परसेंट वोटिंग हुई है। इसी के साथ चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, देवेश चंद्र ठाकुर, अजय निषाद और राजीव प्रताप रूडी जैसे दिग्गज नेताओं का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। जिसका फैसला अब 4 जून को होगा। 

सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर जिले में वोटिंग हुई है। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के वोटिंग की तुलना में यहां वोटिंग परसेंट लगभग दो परसेंट कम रहा है। 2019 में 61.14 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं इस बार 58 परसेंट वोटिंग हुई है। वहीं बाकी चार सीटों पर वोटिंग 2019 के बराबर रही है। जबकि सारण, मधुबनी और सीतामढ़ी में वोटिंग परसेंट में भी लगभग दो से तीन परसेंट कम वोटिंग हुई है। वोटिंग खत्म होने तक मधुबनी में 52.20 फीसदी, सारण में 54.50 फीसदी और सीतामढ़ी में 57.55 फीसदी वोटिंग हुई है।

हाजीपुर में अधिक वोटिंग

राहत की बात यह है कि चिराग पासवान अपने संसदीय सीट पर वोटरों को आकर्षित करने में सफल रहे। यहां 2019 चुनाव से ज्यादा वोटिंग हुई है। 2019 में यहां 55.21 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं इस बार 55.84 परसेंट के करीब वोटिंग हुई है।

पंचम चरण के 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत Flying Squad, SST एवं अन्य एजेन्सियों द्वारा कुल ₹2.07 करोड नकद जब्त किया गया। इसी प्रकार Flying Squad, SST, उत्पाद विभाग तथा पुलिस द्वारा कुल 2,11,779 लीटर शराब जब्त किया गया है, जिसका मूल्य लगभग ₹4.49 करोड़ है।

पंचम चरण के निर्वाचन में Reserve सहित कुल 11,486 कंट्रोल यूनिट, 13.562 बैलेट यूनिट तथा 12,573 VVPAT का उपयोग हुआ है. जिसमें 36 कंट्रोल यूनिट, 45 बैलेट यूनिट तथा 59 VVPAT मॉक पोल के दौरान बदले गये हैं। जबकि 28 कंट्रोल यूनिट, 32 बैलेट यूनिट तथा 86 VVPAT मॉक पोल के पश्चात बदले गये हैं।