बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन बाधित, कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

यूपी में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन बाधित, कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

NEWS4NATION DESK : पूर्वोत्तर रेल के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा जंक्शन रेल खंड एक मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से इस रेल खंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से दी गई सूचना के अनुसार हादसा गोविन्दनगर-बस्ती रेलखण्ड पर बीती रात  10 बजकर 5 मिनट पर हुई। बताया गया है कि मालगाड़ी बस्ती स्टेशन के यार्ड में प्रवेश करते समय डाउन लाइन पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से इस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन  बाधित हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर से दुर्घटना सहायता ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। सूचना के मुताबिक इस घटना में किसी भी रेल कर्मी को चोट नहीं आई है। इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियों को 16-01-2020 को गोंडा जंक्शन   - गोरखपुर के बदले  गोंडा जंक्शन- बरहनी- गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट करके चलाया जा रहा है।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली गाड़ियां निम्न हैं:

1) 12558 आनंदविहार- मुजफ्फरपुर  सप्तक्रांति एक्सप्रेस ( 15-01-2020 को खुलने वाली)

2) 12566 नई दिल्ली दरभंगा संपर्क क्रांति  एक्सप्रेस (15-01-2020 को खुलने वाली)

3) 12204 अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (15-01-2020 को खुलने वाली)

4) 15113 लखनऊ  छपरा कचहरी (15-01-2020 को खुलने वाली)

ट्रेन न 55026 गोंडा जंक्शन -  गोरखपुर सवारी गाड़ी को 16-01-2020  को रद्द किया जाएगा और 55026 को डाउन सवारी गाड़ी स्पेशल के रूप में गोरखपुर से गोंडा जंक्शन के लिए  वाया बरहनी - आनंद नगर चलाया जाएगा।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News