बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपौल में मुखिया पति पर गोली चलाने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ जिन्दा कारतूस बरामद

सुपौल में मुखिया पति पर गोली चलाने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ जिन्दा कारतूस बरामद

SUPAUL : सुपौल पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। आपको बता दें की सुपौल जिले के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 2 जनवरी को समय करीब 7:30 बजे हरिराह वार्ड नंबर 6 हरिराह पंचायत के मुखिया पति विकास कुमार उर्फ टुनटुन पिता स्वर्ग सुदेश्वर प्रसाद यादव को सुपौल जिला के सिमराही बाजार से घर जाने के क्रम में फरिकना चौक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। 

इस संबंध में करजाइन थाना कांड संख्या 5/23 दिनांक 3 जनवरी को दर्ज कराया गया। इस घटना को लेकर पुलिस अनुसंधान तेज कर दिया गया। इस प्रकार की घटित घटनाओं को लेकर एसपी सुपौल डी अमरकेश ने अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु डीएसपी बीरपुर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर घटित घटनाओं का उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया गया। एसपी सुपौल के निर्देश अनुसार विशेष टीम के सदस्य के द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गई। गठित टीम के सदस्यों के द्वारा छापेमारी कर विजय कुमार पिता घनश्याम शर्मा साकीन भपटियाही पुनर्वास वार्ड नंबर 7, संजय कुमार साह पिता देवनारायण साह हरिरहावार्ड नंबर 6, देव कुमार पिता राम सरदार साकीन भपटियाही, मनीष कुमार पिता बचनेस्वर कुमार यादव साकीन गंगापट्टी बरूआरी को देसी पिस्टल एवं 765 एमएम का 8 कारतूस , दीपक कुमार पिता महादेव यादव साकीन लौकहा औपी वार्ड नंबर 6 थाना भपटियाही से एक देसी कट्टा 315 बोर का 4 जिंदा कारतूस, प्रदीप कुमार पिता सत्नारायण यादव साकीन गढ़िया थाना भपटियाही को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार सभी अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस घटना को लेकर एसपी सुपौल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क सुपौल जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में फैला हुआ है। इस गिरोह के सदस्य वाहन से घूम-घूम कर सुनसान स्थान पर लूटपाट हत्या जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन सभी के विरूद्ध घटना में शामिल होने का पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्याय हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। 

उन्होंने बताया की इस घटना में पुलिस ने इन सभी से तीन मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल एक, घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल एक देसी कट्टा एक 315 बोर का 4 जिंदा कारतूस 765 एमएम का 8 कारतूस 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। सभी का कुंडली खंगाला जा रहा है। छापेमारी दल में शामिल पंकज कुमार मिश्रा डीएसपी वीरपुर ,रजनीश केसरी थाना अध्यक्ष राघोपुर, संजीव कुमार थाना अध्यक्ष करजाईन, प्रभाकर भारती थाना अध्यक्ष प्रतापगंज मंगलेश्वर कुमार सहितआठ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम शामिल सदस्यों को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट

Suggested News