JAMUI : जमुई जिले में डीएम राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक साथ अपने 66 कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया। यह कर्मी वह हैं, ड्यूटी से नदारद थे और खुद डीएम ने खुद अपने निरीक्षण में उन्हें पकड़ा है।
दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार कई बार सरकारी विभागों में काम करनेवाले कर्मियों को समय पर आने के लिए कहते रहे हैं। लेकिन, सरकारी कार्यालयों में स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। आज भी कई विभागों में कर्मी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। जमुई जिले में भी ऐसी ही स्थिति है। जिसकी वास्तविकता जानने के लिए डीएम राकेश कुमार ग्रामीणों इलाकों में निरीक्षण के लिए निकले थे।
बता दें कि विभिन्न विभाग गांवों में लाई जा रही योजना पर काम चल रहा है। जिसकी जिम्मेदारी इन सरकारी कर्मियों को सौंपी गई है कि वह बेहतर तरीके से काम कराएं। इन्हीं योजनाओं के निरीक्षण के लिए डीएम अचानक निकल पड़े।
जिलास्तरीय विभिन्न विभागों कार्यालयों का खुद निरीक्षण शुरू कर दिया। इस दौरान कई कर्मी गायब मिले। जिसके बाद अनुपस्थित पाए गए कुल 66 कर्मियों के आज एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी और स्पष्टीकरण की मांग की गई है।