बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में चिकित्सक की पत्नी समेत मिले 7 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 79

नालंदा में चिकित्सक की पत्नी समेत मिले 7 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 79

NALANDA : जिले के एक चिकित्सककी पत्नी और एकगर्भवती महिला कोरोनासंक्रमित पायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वाराबुधवार को जारी की गयीरिपोर्ट में थरथरी व हिलसा में एक-एक तो बिंद में तीन व रहुई में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

हिलसा को छोड़ सभी नए रोगी प्रवासी मजदूर हैं. इसके साथ ही जिले मेंकोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 79 पहुंच गयी है. हालांकि इनमें से 48 लोग ठीक हो चुके है. जबकि 31 का इलाज चल रहा है. 

बताते चलें की नालंदा में प्रवासियों के लगातार आने से कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. अब सिर्फ चार प्रखंड ही कोरोना से बचे हैं. ऐसे में उन्हें बचाने की चुनौती और बढ़ गयी है. थरथरी के रूप में 16वें प्रखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरे राज्यों सेआ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण जिला प्रशासन सकते में है. 

प्रवासी मजदूरों के ट्रेन से आने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी लोगों को उनके प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया.

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News