बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आजादी के 75 साल : गांधी मैदान में झंडोतोलन करेंगे सीएम नीतीश कुमार

आजादी के 75 साल : गांधी मैदान में झंडोतोलन करेंगे सीएम नीतीश कुमार

PATNA : देश भर में आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर पर झंडोतोलन करेंगे, वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण और तिरंगे को सलामी देंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह नौ बजे से आरंभ होगा। हालांकि पिछले साल की तरह इस बार भी सामान्य वर्ग के लोगों को कार्यक्रम में जाने पर रोक लगाई गई है।

यह होगी पूरी व्यवस्था

गांधी मैदान में सिर्फ चार गेट ही खुले रहेंगे। गेट नंबर एक से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की गाड़ी जाएगी। गेट नंबर 10 से गांधी मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के वाहन प्रवेश करेंगे। इनमें मंत्री, विधायक, सांसद, अधिकारी एवं अन्य अतिथि शामिल हैं। गेट नंबर नौ से पत्रकारों का प्रवेश होगा। इसी गेट से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी वैन भी प्रवेश करेंगी। इस गेट से केवल पत्रकारों का प्रवेश होगा।

झांकियों का प्रवेश गेट नौ से

गेट नंबर चार से झांकियां मैदान में प्रवेश करेंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मैदान में केवल उन्ही लोगों का प्रवेश होगा, जिन्हें प्रवेश पास निर्गत किया गया है। वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल, उद्योग भवन, ज्ञान भवन और रामगुलाम चौक के आसपास खाली जगहों पर की जाएगी।

इन विभागों कीझांकियां होंगीप्रस्तुत

- निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की झांकी मद्य निषेध पर
 -  महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग की झांकी बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के विरुद्ध सामाजिक संवाद पर
 -  सहकारिता विभाग की झांकी हर थाली में बिहारी तरकारी पर
 - उद्योग विभाग की झांकी बिहार में खादी पर
 -  पर्यटन निदेशालय की झांकी केसरिया स्तूप एवं लौरिया नंदनगढ़ पर
 -  बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर
 -  राज्य स्वास्थ्य समिति की झांकी टीका एक्सप्रेस पर आधारित होगी
 -  ग्रामीण विकास विभाग की झांकी जल जीवन हरियाली पर

Suggested News