बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य में 781 पहुंचा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, प्रवासी मज़दूरों से बढ़ी चुनौती

राज्य में 781 पहुंचा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, प्रवासी मज़दूरों से बढ़ी चुनौती

RANCHI:  झारखंड में कोरोना संक्रमितो का आंकडा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कोरोना को लेकर नयी अपडेट आ गयी है. जिसमें बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले आये हैं. 

अबतक सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गयी है. इधर राहत की खबर ये है की कोरोना संक्रमण से राज्य में अबतक 321 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 

बुधवार को सरायकेला से 13, जमशेदपुर से 12, सिमडेगा से 8, पलामू से 6, रामगढ़ से 5, लातेहार से 3 और रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग एवं कोडरमा से एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. 

रांची के रिम्स में बुधवार को 791 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 784 सैंपल निगेटिव पाये गये, वहीं 7 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. आपको बता दें की कोरोना संक्रमितो में अधिकतर मामले प्रवासी मजदरो में पाए जा रहे है.

 आंकडो के अनुसार संक्रमण के आधे से अधिक संख्या प्रवासियों से जुड़ी है. ग़ौरतलब हो की 781 संक्रमितो में कुल 546 मामले प्रवासी मजदरो के अंदर से पाए गए है.


Suggested News