बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में 7 अपहरणकर्ता समेत 8 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

नालंदा में 7 अपहरणकर्ता समेत 8 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

NALANDA : सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस टीम ने सात अपहरणकर्ताओां को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह सोहसराय पुलिस ने लोहगानी से एक बदमाश को कट्‌टा-कारतूस के साथ पकड़ा। अपहरणकर्ता गिरोह राहगीरों को अगवा कर नगदी लूट उनसे मोबाइल बैंकिंग कराता था। 27 सितंबर को खंदकपर से साइबर कैफे संचालक बैगनाबाद निवासी ब्रजेश कुमार को रास्ते से अगवा कर उनसे डेढ़ लाख नगदी लूटकर 90 हजार रुपया मोबाइल बैंकिंग से अपने खाते में ट्रांसफर कराया था। जिसकी सूचना के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम बैंक डिटेल के आधार पर बदमाशों तक पहुंची। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा राकेश कुमार, डीआईयू दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र रिव कुमार, शेखपुरा जिला निवासी संजय मिस्त्री का पुत्र सोनू कुमार, मानपुर के घासपुर गांव निवासी नागी प्रवसाद का पुत्र मोहन कुमार, शेखुपरा जिला के अस्थन्ना गांव निवासी बब्लू कुमार का पुत्र राहुल कुमार, मानपुर के तियूरी निवासी भासो यादव का पुत्र आर्यन कुमार उर्फ बिहारी, भासपुर निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार, शेखपुरा जिला निवासी धनंजय प्रसाद का पुत्र ऋषिकेश राज उर्फ नीतीश कुमार। सोहसराय पुलिस ने लोहगानी निवासी सुनील कुमार को हथियार-कातूस के साथ पकड़ा।

बरामद हुआ हथियार-कारतूस

अपहरणकर्ताओंे के पास से 9 मोबाइल, घटना में इस्तेमाल कार, दो बाइक, 3 कट्‌टा, 5 कारतूस, 4 एटीएम कार्ड। इसी तरह लोहगानी से गिरफ्तार सुनील के पास से एक कट्‌टा व एक कारतूस बरामद हुआ।

बैंक खाता की जांच से मिली सफलता

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि हरनौत के रामपुर निवासी ब्रजेश कुमार बैगनाबाद में साइबर कैफ चलाते हैं। बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था। व्यवसायी से डेढ़ लाख नगदी लूटर 90 हजार रुपया मोबाइल बैंकिंग कराया गया था। बैंक डिटेल खंगालाने पर पुलिस गिरोह तक पहुंची। सभी बदमाश शातिर है। कई केस दर्ज है। इसी तरह सोहसराय पुलिस ने लोहगानी से हथियार-कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा। बदमाश अप्रिय घटना की मंशा से हथियार लाया था।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News