बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मानवता शर्मसार, पोस्टमार्टम के लिए बेटी का शव लेकर आठ किमी पैदल चला पिता

मानवता शर्मसार, पोस्टमार्टम के लिए बेटी का शव लेकर आठ किमी पैदल चला पिता

N4N Desk: मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला ओडिशा से आया है. एक पिता को अपनी सात साल की बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कंधे में लेकर आठ किमी तक पैदल चलना पड़ा। बच्ची की मौत तितली चक्रवात तूफान दौरान हुए भूस्खलन में हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक घटना लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत की अतंकपुर गांव की है। 11 अक्तूबर को आए तितली चक्रवात के दौरान हुए भूस्खलन और बाढ़ के बाद से उनकी बच्ची लापता थी, बुधवार को नाले से बच्ची का शव बरामद हुआ था.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फोटोग्राफ लेकर चली गयी। साथ ही उन्होंने बिना कोई मदद करे खुद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने को कहा। 

परिवार गरीब था और गाड़ी का खर्च नहीं उठा सकता था. साथ ही चक्रवात और भूस्खलन से गांव को जाने वाली सड़क कई जगह टूटी हुई है। इसलिए उसने बोरे में शव को भरा और अस्पताल ले जाने लगा। मृतक के पिता को मुआवजे के तौर दस लाख रुपये का चेक दिया गया है। 

Suggested News