बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 8 झांकियों की होगी प्रस्तुति, तैयारियों को लेकर पटना के कमिश्नर व आईजी ने अधिकारियों की ली बैठक

गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 8 झांकियों की होगी प्रस्तुति, तैयारियों को लेकर पटना के कमिश्नर व आईजी ने अधिकारियों की ली बैठक

पटना. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने अधिकारियों की बैठक ली. इसमें यातायात प्रबंधन, वाहनों की पार्किंग, बैरिकेडिंग, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, साफ -सफाई, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित कई बिंदुओं की तैयारी करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच समारोह को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. इस समारोह में 8 झांकियों की प्रस्तुति होगी.

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने 26 जनवरी को ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की। इसमें संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से निर्धारित दायित्व का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में 8 झाकियों  की प्रस्तुति होगी। डीडीसी को नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर ससमय झांकी तैयार कराने का दिया निर्देश। 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आठ झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी, जिसका विभागवार विषय वस्तु निम्नवत है।

इन विषयों पर झांकियों की प्रस्तुति

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा "नशा मुक्ति" विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी।
  • पर्यटन निदेशालय द्वारा "पुनौराधाम सीतामढ़ी" विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
  • कृषि निदेशालय द्वारा "जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें " पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।
  • राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा "हर घर दस्तक" विषय वस्तु पर झांकी निकाली जाएगी।
  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा "बिहार में औद्योगिक विकास" विषय पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।
  • महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा "समाज सुधार अभियान, बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान " विषय पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा "बंदिशों से आजादी" विषय वस्तु पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
  • बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा "मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने उप विकास आयुक्त पटना को झांकी से संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक करने तथा सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान परेड की 12 टुकड़ियों का होगा प्रदर्शन। इसके लिए 11 जनवरी से परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हुआ है।

  • गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू हुआ। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। परेड में शामिल होने वाली दुकड़ियां निम्नवत हैं-
  • सीआरपीएफ/ एसएसबी /आइटीबीपी/  जिला सशस्त्र बल पुरुष/ जिला सशस्त्र बल महिला/ एसटीएफ/ बीएसएपी पुरुष / बीएसएपी महिला/  होमगार्ड ग्रामीण/ होमगार्ड शहरी / श्वान दस्ता /फायर ब्रिगेड।
  • परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
  • समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी।
  • समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान  परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
  • विशिष्ट अतिथियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था होगी।
  • समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथिगण के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पंडाल बनाने तथा सीटिंग प्लान के अनुरूप सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बैठाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
  • कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।
  • समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा।
  • ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश
  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
  • उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो,  उप विकास आयुक्त रिची पांडे, आयुक्त के सचिव एस एम कैशर, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Suggested News