बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना, इंडिया में 86422 एक्टिव केस, 4971 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना,  इंडिया में 86422 एक्टिव केस, 4971 लोगों ने तोड़ा दम

DESK :भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,964 नए केस मिले और 265 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 73 हजार 763 हो गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 86422 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 4971 मरीजों की मौत हो गई है और 82369 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था.

देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,971 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 1,982 है, इसके बाद गुजरात में 960, मध्य प्रदेश में 321, दिल्ली में 316, पश्चिम बंगाल में 295, उत्तर प्रदेश में 197, राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 145, तेलंगाना में 67 और आंध्र प्रदेश में 59 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 47 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 40, जम्मू कश्मीर में 27, हरियाणा में 19, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई है वहीं मेघालय में एक रोगी की मौत हो चुकी है.

Suggested News