बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के हर इलाके में कोरोना, राजभवन के 7 स्टॉफ और तीन डॉक्टर भी निकले पॉजिटिव, देखिए किन मोहल्ले में मिले नए संक्रमित

पटना के हर इलाके में कोरोना, राजभवन के 7 स्टॉफ और तीन डॉक्टर भी निकले पॉजिटिव, देखिए किन मोहल्ले में मिले नए संक्रमित

पटना : बिहार में बेकाबू कोरोना के बीच राजधानी पटना का बुरा हाला है. राजधानी पटना में फिर से 532 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें राजभवन के सात कर्मी, तीन डॉक्टर शामिल हैं.

पटना में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो चला है.पटना में जिल में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 8662 हो गई है.पटना में जो 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें से 2 आईजीआईएमएस और एक पीएमसीएच के हैं.इसके अलावा 30 से ज्यादा नर्सिंग स्टॉफ और उनके परिवार के लोग पॉजिटिव मिले हैं.


इसके अलावा बोरिंग रोड के एक ही अपार्टमेंट के तीन, बुद्दा कॉलोन के 10, एग्जीबिशन रोड के दो, गांधी मैदान के पांच, फुलवारीशरीफ के पांच, सगुना मोड़ के चार, गोला रोड़ के चार, राजीवनगर के तीन, दीघा कुर्जी के पांच, गर्दनीबाग के तीन लोग संक्रमित मिले हैं. 

इसके अलावा महेन्दू, कदमकुआं, नाला रोड, नया टोला एएन कॉलेज,बिहटा आदि जगहों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Suggested News