बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सूबे के इन 9 जिलों में बाढ़ को लेकर जारी किया गया अलर्ट, गंगा नदी भी उफनाई

सूबे के इन 9 जिलों में बाढ़ को लेकर जारी किया गया अलर्ट, गंगा नदी भी उफनाई

पटना : बिहार में एक और बेकाबू कोरोना आफत बरपा रहा है तो अब वहीं दूसरी ओर मॉनसून की एंट्री के साथ ही नेपाल और सूबे में लगातार भारी बारिश को देखते हुए बागमती, कमला औ गंडक के इलाके में बाढ़ का खतरा तेजी से गहराता जा रहा है.

वहीं फरक्का में गंदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद देर रात बैरेज के कुछ गेट खोले गए. जिसके बाद खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की कमी आई.


लोगों को सुरक्षिक स्थानों पर पहुंचाने का दिया गया आदेश
बाढ़ के खतरे को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया है कि नदियों के कैचमेंट क्षेत्र के नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्दी से जल्दी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए.

9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
बिहार सरकार ने नौ जिलों के डीएम को अलर्ट मोड में रहने के कहा है. राज्या के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर  और बेगूसराय के डीएम को बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही इंजीनियरों को तटबंधों की चौकसी कहा गया है.

Suggested News