BIHAR PANCHAYAT CHUNAV : 91 साल के बुजुर्ग ने पंचायत चुनाव के लिए किया नामांकन, कहा गाँव का करेंगे विकास

AURANGABAD : प्रखंड मुख्यालय देव के भवानीपुर पंचायत के बेलसरा गांव वार्ड नं 6 से अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुँच चुके 91 वर्षीय बुजुर्ग अनिरुद्ध सिंह ने वार्ड प्रत्याशी के रूप में अपना नांमाकन पर्चा दाखिल किया है। इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जो भी जन प्रतिनिधि चुना जाता है। वे इलाके का विकास कम और अपना विकास ज्यादा करता है।
यही वजह है की उन्होंने अब तक पिछड़े इस पंचायत के तेजी से विकास के लिए संकल्प लिया है और अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में दो दो हाथ करने को बेताब हैं। इधर वार्ड प्रत्याशी के समर्थन में आए ग्रामीणों ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
ग्रामीणों ने बताया की इससे पहले इनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। लिहाजा ग्रामीण भी वैसा ही प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो इनके इलाके का तेजी से विकास कर सके।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट