BIHAR NEWS : बगीचे में जामुन खाने जा रहे बच्चे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : बगीचे में जामुन खाने जा रहे बच्चे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बच्चे की एक सड़क हादसे में उस समय दर्दनाक मौत हो गयी। जब बच्चा जामुन तोड़ने बगीचे की तरफ जा रहा था। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के बांक बिशनपुर की है। मृतक वार्ड संख्या 11 निवासी अनिल यादव का 8 वर्षीय पुत्र आयुष बताया जा रहा है।

घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा दोपहर में जामुन खाने के लिए बगीचे की तरफ जा रहा था। तभी चार मोहानी के पास अचानक विशनपुर से डंडारी की तरफ एक बाइक सवार तीव्र गति से जा रहा था। इसी क्रम में बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और बच्चे को ठोकर मारते हुए फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की नजर उस घायल बच्चे पर पड़ी तो लोग उधर दौड़ पड़े और उसे लेकर स्थानीय निजी क्लिनिक पहुँचे। जहाँ चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। 

बेगूसराय से कृष्ण बल्लभ नारायण की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News