बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली जा रही महिला को झांसा देकर चार महीने के बच्चे को लेकर भागे दंपती, पुलिस इस तरह पहुंची ठिकाने तक

दिल्ली जा रही महिला को झांसा देकर चार महीने के बच्चे को लेकर भागे दंपती, पुलिस इस तरह पहुंची ठिकाने तक

PATNA : राजधानी में रोजाना लाखों लोग पटना आते है और जाते है।आए दिन किसी न किसी के साथ कोई न कोई घटना होती रहती है।इसी कड़ी में पटना से दिल्ली जाने के क्रम में महिला ज्योति देवी को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले एक अंजान युवक ने पीड़ित महिला से उसके नवजात 4 महीने के बच्चा को लेकर फरार हो गया। इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 26 दिसंबर का है जब पटना के करबिगहिया जंक्शन के पास से पीड़ित महिला ज्योति देवी को झांसे में लेकर उसके नवजात बच्चे आशीष को लेकर टेंपो में बिठाने के दौरान भाग निकला

 दरअसल गिरफ्तार दंपति दिनेंद्र उसकी पत्नी कंचन देवी को गायब किए नवजात बच्चे को सकुशल महज 4 घंटे में सीसीटीवी और मिले इनपुट पर कंकड़बाग इलाके के लोहिया नगर फ्लैट से बरामद किया है ।पकड़ में आया दंपति गैंग के मानव तस्करी सेजुडे होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है। 

सत्तु बेचने का काम करता था आरोपी

लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा की पकड़ में आया दिनेंद पटना जंक्शन पर सत्तू बेचने का काम करता था जो महिला ज्योति को पटना जंक्शन से 26 दिसंबर को पीछा कर दिल्ली जाने वाले ट्रेन से प्रयागराज तक जाने को कह पीड़ित महिला ज्योति को अकेली बच्चे के साथ देख लग गया। पीड़ित ज्योति देवी की माने तो पति से झगड़ा होने पर घर से दिल्ली के लिए रवाना होने पटना जंक्शन निकली। जिस दरम्यान जालसाज दिनेंद् ने उसे झांसे में लिया वहीं महिला ज्योति देवी ने बताया की दिल्ली ट्रेन में जाने के दौरान अंजान युवक के मोबाइल से मां से बात करने पर पीड़िता के 3 साल की बेटी के रोने की बात बतलाई गई।

 जिसके बाद पीड़िता ने दिल्ली जाने वाली कामख्या एक्सप्रेस को भोजपुर जंक्शन पर छोड़ उतरी, जिसके पीछे दिनेंद्र भी उतर गया और डीएमयू पर वापस घर रवाना होने को चढ़ी जिस दरम्यान दिनेंद्र भी तीन पर पटना जंक्शन उतर महिला ज्योति को झांसा देकर टेंपो में सवार होने के दौरान नवजात को लेकर  फरार हो गया फिलहाल नवजात बच्चे के सकुशल बरामद होने से परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं है परिजन कोतवाली पुलिस का धन्यवाद देते नही थक रहे।

Suggested News