बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले एनडीए नेताओं ने लगाया दम, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

पूर्णिया में चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले एनडीए नेताओं ने लगाया दम, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

PURNEA : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का कल आखिरी दिन है। इसके मद्देनजर पूर्णिया में सभी उम्मीदवारों द्वारा ताबड़तोड़ जनसभा किया जा रहा हैं। इसी कडी में एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के समर्थन में आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंह और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया। 

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब 2025 में विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आऊंगा। उससे पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में माफिया राज को खत्म किया जाएगा। 

वही चिराग पासवान ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार को जिताना है जो जीत कर प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर काम करवा सके और मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर योजनाओं को क्रियान्वित करवा सके। आज ऐसे लोगों को जीतने की जरूरत है। बता दें की फिलहाल पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राजद प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Suggested News