बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए एक विशाल कलश शोभा यात्रा, दो हजार महिलाओं ने संभाली कलश

नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए एक विशाल कलश शोभा यात्रा, दो हजार महिलाओं ने संभाली कलश

BHAGALPUR : भागलपुर शाहकुण्ड जमालपुर में आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के लिए एक विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जो सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा घाट से  दो हजार महिलाओं ने जल भर कर माथे पर कलश लेकर पचीस किलोमीटर पैदल दूरी यात्रा कर जमालपुर के यज्ञ स्थल पर पहुँचा, वहीं यज्ञ हवन के चारो ओर कलश लेकर महिला श्रद्धालु ने परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल को सुशोभित किया।

बता दें कि शाहकुण्ड पंचरूक्खी के जमालपुर गाँव में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ एक मई से नौ मई तक होना है,जिसके लिए जमालपुर गाँव सहित क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं,इस दौरान जमालपुर महाविष्णु यज्ञ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि एक मई से नौ मई तक होने वाले महाविष्णु यज्ञ में गाँव के अलावे क्षेत्र के तमाम लोगों से काफी सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण आज दो हजार महिलाएँ सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल भरकर पचीस किलोमीटर पैदल चलकर जमालपुर यज्ञ स्थल पर पहुँचा जो काफी सराहनीय है,

वहीं कल से नौ दिनों तक होने वाले यज्ञ सामारोह में भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही दूर -दूर से प्रवचन कर्ता भी आ रहे हैं जो मेला में आए लोग श्रवण करेगें,जबकि जमालपुर में आयोजित महाविष्णु यज्ञ से नौ दिनों तक क्षेत्र काफी भक्तिमय हो जायेगें


Suggested News