बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में तेज आंधी से गिरा विशालकाय पीपल का पेड़, टला बड़ा हादसा, आवागमन बाधित, लगी वाहनों की लंबी कतार

कटिहार में तेज आंधी से गिरा विशालकाय पीपल का पेड़, टला बड़ा हादसा, आवागमन बाधित, लगी वाहनों की लंबी कतार

कटिहार-  जिले में गुरुवार की रात तेज आंधी और बारिश के बाद  फालका थाना क्षेत्र के भंगहा  पंचायत के कोऑपरेटिव गोदाम के पास स्टेट हाईवे 77 पर एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया और सड़ के दोनो तरफ  गाड़ियों की लंबी लाइन खड़ी हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग ने मामले पर कोई सुधि नहीं ली। 

जिससे थक हारकर स्थानीय लोग और समाज सेवायों के द्वारा एक विशाल पीपल के पेड़ को सड़क के बीच से हटाया गया और आवागमन को शुरू किया गया इस दौरान स्टेट हाईवे 77 पर आवागमन लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

वन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में गुरुवार से बारिश और आंधी चल रही है, जिनसे विशाल पीपल का पेड़ गिर गया और शुक्रवार को इसकी सूचना प्राप्त हुई. मौके पर टीम को भेजी गई और स्थानीय लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ आवागमन शुरू किया गया है, पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया गया है, इस दौरान भारी वाहन और कई गाड़ियों रुकी रही ।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह  


Editor's Picks