वैशाली में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

VAISHALI : जिले के हाजीपुर-मुजफ्फपुर एनएच 22 पर स्थित एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई। वहीं कबाड़ी दुकान में रखे सिलेंडर के विस्फोट होने से मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर अफरा तफरी मच गई। घटना सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के पास की है जहाँ स्थित एक बड़े कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा दुकान जलकर राख हो गया। 

हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो दो गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसे आग पर काबू पाने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी और अचानक बंद दुकान से धुंए का गुबार निकलने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

Nsmch
NIHER

आग की लपटों को देखकर उसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और दुकान मालिक क्षति का आकलन कर रहा है।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट