शादी की नीयत से नाबालिक किशोरी को किया अगवा,परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

MASAURHI : मसौढ़ी में शादी की नीयत से एक और युवती हुई लापता,परिजनों ने गाँव के ही कुछ लोगों के खालिफ अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला धनरुआ के एक गांव की है, एक 12 वर्षीय लड़की अपने घर से सोनमई स्थित बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए निकली थी।देर शाम तक जब वो अपने घर नहीं पहुँची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। काफी खोज-बिन के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने धनरुआ थाना पहुँच गाँव के ही एक युवक इंद्रजीत कुमार और उसके परिवार के ऊपर शादी के नियत से अपनी नाबालिक बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है।
क्योंकि बच्ची नाबालिक है इसीलिए पुलिस भी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इधर परिजन अपने बच्ची के साथ किसी अनहोनी की घटना से काफी डरे हुए हैं।