बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के 'स्वीट आतंकवादी' पर गिरेगा मुसीबतों का पहाड़, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच कराएगी सरकार, अमित शाह ने किया ऐलान

देश के 'स्वीट आतंकवादी' पर गिरेगा मुसीबतों का पहाड़, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच कराएगी सरकार, अमित शाह ने किया ऐलान

DESK : खुद को स्वीट आतंकवादी और सरदार भगत सिंह का चेला बतानेवाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से  घिरते हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह के कवि कुमार विश्वास ने उन पर खलिस्तान बनाने के लिए देश को बांटने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। उसे केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है और अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह साफ कर दिया है कि वह इन आरोपों की तह तक जाएंगे और जल्द ही इसकी जांच की जाएगी। 

दरअसल, कुमार विश्वास के आरोपों के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार से इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की थी। गुरुवार को CM चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की थी.चन्नी ने एक ट्वीट के जरिए लिखा, ''पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

गृह मंत्री ने लेटर जारी कर दिया जांच का भरोसा

चन्नी की मांग पर गृह मंत्री मंत्री ने लेटर के जरिए अपना जवाब दिया है। अमित शाह ने लिखा है कि ''एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.''

गृहमंत्री शाह ने आगे लिखा, ''इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा.

पीएम ने भी केजरीवाल को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब में अपनी रैली के दौरान अपने भाषण में कवि कुमार विश्वास के आरोपों का जिक्र किया था. PM ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के पास भारत को तोड़ने और सत्ता में आने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने का एजेंडा तैयार है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है.

क्या कहा था कुमार विश्वास ने

दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कुमार कवि विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है. Live TV

केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार को कुमार विश्वास के आरोपों पर कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं. कवि कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''एक कवि ने एक दिन अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया.'' केजरीवाल ने ये भी कहा, क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है. अगर मैं आतंकवादी हूं तो शायद दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा।

Suggested News