बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में ठगी का नया तरीका, बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर उपभोक्ता को बनाता है शिकार

नवादा में ठगी का नया तरीका, बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर उपभोक्ता को बनाता है शिकार

नवादा. जिले में एक नया ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के निशाने पर बिजली उपभोक्ता हैं। खासकर बकायेदार उपभोक्ता को टारगेट किया जा रहा है। ठगी के लिए यह गिरोह सोशल साइट खासकर व्हाट्सएप का सहारा ले रहा है। 

इस प्रकार की जाती है ठगी

ठग गिरोह के सदस्य बिजली उपभोक्ता के वाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं। मैसेज में लिखा होता है कि आपके पिछले माह का बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं है। आज रात को 9: 30 बजे तक आपकी बिजली काट दी जाएगी। फिर आगे एक मोबाइल नंबर दिया जाता है, जो किसी बिजली विभाग के अधिकारी का बताया जाता है। इस मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा जाता है। फिर ब्लैकमेलिंग का काम शरू हो जाता है।

शनिवार 25 जून को एक उपभोक्ता के व्हाट्सएप पर 7609016105 नंबर से मैसेज आया था, जिसमें बिजली डिस्कनेक्ट करने की चेतावनी दी गई थी। मैसेज में मोबाइल नंबर 7001937987 पर अधिकारी से बात करने को कहा गया था।

ये था मैसेज

'प्रिय उपभोक्ता आज रात 9:30 बजे बिजली कार्यालय से आपकी बिजली काट दी जाएगी। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ था। कृपया तुरंत अपने बिजली अधिकारी से संपर्क करें 7001937987 धन्यवाद।'

Suggested News