बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दहेज की वेदी पर बलि चढ़ गई फिर एक नव-विवाहिता, छह महीने पहले हुई थी शादी

दहेज की वेदी पर बलि चढ़ गई फिर एक नव-विवाहिता, छह महीने पहले हुई थी शादी

बेतिया- भारतीय समाज के लिए दहेज एक अभिशाप है. दहेज ने स्त्रियों के जीवन को दूभर कर दिया है. दहेज संबंधी अपराधों में दहेज मृत्यु सबसे जघन्य अपराध है. दहेज मृत्यु दहेज की मांग के परिणाम स्वरूप उत्पन्न होती है. भारतीय समाज के लिए यह एक विकराल समस्या है. इस विकराल समस्या से निपटने हेतु भारतीय दंड संहिता के अधीन संपूर्ण प्रावधान किए गए हैं.भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बीदहेज मृत्यु से संबंधित है. कानून भले हीं कठोर हो लेकिन दहेज हत्या का मामला थमता नहीं नजर आ रहा है. दहेज के लिए एक नव विवाहिता फिर बेदी पर चढ़ गई. हत्या के बाद शव को छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार हो गए हैं. 6  माह पहले खैरटिया के चंद्रभूषण की बेटी स्नेहा की शादी कुमार बाग थाना क्षेत्र के लखौरा गांव के रहने वाले शैलेन्द्र चौबे के बेटे विवेक चौबे  के साथ हुई थी. शादी के समय स्नेहा के परिवार वालों ने अपनी क्षमता के हिसाब से बेटी को बड़े उपहार देकर विदा किया था.

 वही शादी के बाद से लगातार 10 लाख रुपए नगद और एक कार के लिए फिर से दबाव बनाया जा रहा था. इसी बीच स्नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पहुंचे मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए निर्मम तरीके से हत्या का मामला दर्ज कराया है. वही सूचना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Suggested News