बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंदिर दर्शन जाने के दौरान गिर गया रुपयों से भरा पर्स, पुलिस ने पांच किमी तक ढूंढ़कर पहुंचाया, युवक ने कहा - "शुक्रिया"

मंदिर दर्शन जाने के दौरान गिर गया रुपयों से भरा पर्स, पुलिस ने पांच किमी तक ढूंढ़कर पहुंचाया, युवक ने कहा - "शुक्रिया"

KUSHINAGAR : कुशीनगर की खडडा पुलिस ने निभाई इमानदार व जिम्मेदार पुलिस जिम्मेदारी  ट्रैक्टर ट्राली से देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की रुपयो से भरा पर्स गिर गया ,थानाध्यक्ष   ने पांच किलोमीटर तक  ढूंढ कर पर्स लौटा दिया ‌। नाउम्मीद हुए युवक धन पाकर भावुक हो गया उसने पुलिस के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की,, पुलिस की वर्दी में अच्छे इन्सान भी होते है, आज पता चला । 

पुलिस का नाम आते ही लोगों में एक नकारात्मक छवि उभर जाती है परंतु खडडा पुलिस ने जो मानवीय कार्य किया उससे धारणा बदल गयी है।हुआ यह कि कुशीनगर क्षेत्र में दर्शनार्थी खडडा पनियहवा मार्ग के रास्ते विहार  के मदनपुर देवी दर्शन हेतु जा रहे थे , चन्दन साहनी नाम के  युवक का  पर्स सड़क पर गिर गया ।  उसमें दस हजार से ज्यादा रुपये थे।  खडडा थानाध्यक्ष आर के यादव सरकारी जीप से गश्त पर विहार सीमा के सालिकपुर पुलिस चौकी जा रहे थे उनकी नजर सड़क पर पड़े पर्स पर पड़ी तो रुक गये व  चालक कपिलदेव यादव से गाड़ी रोकवाया व पर्स मगवाया तो उसमें रुपया भरा था। पर्स मे चन्दन का पता व मोबाइल नम्बर भी था थानाध्यक्ष ने लगभग पांच किलोमीटर तक अथक प्रयास कर युवक को ढूंढ निकाला। 

पर्स गायब होने के बाद हो गया था परेशान

पर्स गायब होने से उदास व परेशान चन्दन ने बताया की वह पूरी तरह हताश हो गया  था की पूजा पाठ व घर वापस कैसे होगा  तभी पुलिस के रूप में देवदूत आ गये और  सालिकपुर चौकी पर ले गये वहाँ पर थानाध्यक्ष आरके यादव ने उसका पर्स सौंप दिया। चन्दन की आंखें नम हो गयी उसने पुलिस को  धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले हमारे मन मे पुलिस के प्रति खराब छवि थी परंतु इस घटना ने हमारी सोच बदल दिया है, आज पता चला कि पुलिस के वर्दी में अच्छे इन्सान भी रहते हैं।

Suggested News