भागलपुर में बालू लदे ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौके पर ही मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

भागलपुर. सुल्तानगंज देवघर मुख्य सड़क मार्ग में असरगंज बस स्टैंड के समीप बालू लदे एक ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं बच्ची के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर देवघर आसरगंज के मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया। जाम की वजह से सड़क पर गाड़ी की लंबी कतार लग गयी।
वहीं मृतक छात्रा की पहचान बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के रहनेवाली नितु कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है और पिता विपिन पासवान है। बताया जा रहा है कि कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकलकर रहमतपुर जाने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर पुलिस दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बड़ी मशक्कत से परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया। मृतक छात्रा का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।