बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आर माधवन बने निर्देशक, जिद्दी और जीनियस साइंटिस्ट की कहानी को रुपहले परदे पर उतारा

आर माधवन बने निर्देशक, जिद्दी और जीनियस साइंटिस्ट की कहानी को रुपहले परदे पर उतारा

DESK: एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेटरीः द नंबी इफेक्ट' का गुरुवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में आर माधवन साइंटिस्ट नंबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग करने के अलावा इसका लेखन और निर्देशन भी किया है। फिल्म 'रॉकेटरीः द नंबी इफेक्ट' में शाहरुख खान ने कैमियो किया है। शाहरुख़ खान इसमें नाम्बी नारायणन बने आर माधवन का इंटरव्यू लेते नज़र आते हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

आर माधवन की बात करें तो इन्होंने अपने एक्टिंग को बदौलत पहले टीवी और फिर फिल्मों जैसे 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती' और '3 ईडियट्स' जैसी बेहतरीन फ़िल्मों से दर्शकों को एंटरटेन  किया है। इस समय आर माधवन का फ़िल्मी सफ़र एक बेहद अहम मोड़ पर पहुंच गया है। 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' के साथ माधवन निर्देशक बन गये हैं। गुरुवार को उनकी निर्देशकीय पारी की पहली फ़िल्म के ट्रेलर ,उनके इस नये रूप और रंग को जमकर तारीफ़ें मिलीं है| 

'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी। पांचों भाषाओं के ट्रेलर माधवन ने एक साथ ट्विटर पर शेयर किये हैं। 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फ़िल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।फ़िल्म कई कालखंडों का सफ़र तय करेगी। फ़िलहाल इस फिल्म के ट्रेलर को कई सेलेब्रिटी द्वारा तारीफ भी बटोरी है| 

Suggested News