बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजगीर में आज से तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

राजगीर में आज से तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

नालंदा. पुराने जमाने के सर्जन कहे जाने वाले वैद्य जीवक की नगरी राजगीर में आज से तीन दिनों तक आयुर्वेद विशेषज्ञों का जमावड़ा लगेगा. इसमें पूरे देश के डेढ़ हजार आयुर्वेद के जानकार व विशेषज्ञ शामिल होंगे. तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मलेन का उद्घाटन दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसे आयुर्वेद पर्व का नाम दिया गया है. सम्मेलन में आयुर्वेद आहार द्वारा पोषण विषय पर 30 से अधिक वैज्ञानिक शोध पत्र पढ़ेंगे.

इनमें वैद्य सीवी झा, वैद्य ब्रजेश मिश्र, वैद्य अनूप कुमार, वैद्य नर्मदा जोशी व अन्य शामिल हैं. इसके लिए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कन्वेंशन सेंटर में देश की विभिन्न राज्यों की नामी-गिरामी 40 आयुर्वेदिक कंपनियों ने स्टॉल लगाये हैं. संयोजक मंडली के सदस्य व महासम्मेलन के ओएसडी वैद्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन दो बजे दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. सीएम के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केन्द्रीय आयुष सचिव डॉ. सोनेवाल कोटेचा, परामर्शदाता डॉ. मनोज नेसरी, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्म भूषण वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा, ओडीशा सहित अन्य राज्यों के डेलिगेट शामिल होंगे. आयुर्वेद स्वस्थ रहने का तरीका बताता है. बेहतर खान-पान जरूरी है. मौसम के बदलाव से कई रोग होते हैं. इसे आयुर्वेद से ठीक किया जा सकता है. बेहतर आहार से ही बेहतर स्वास्थ्य बनता है. इस सम्मेलन में नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्य ताराचंद शर्मा भी शरीक होंगे. इसके अलावा भारत सरकार आयुर्वेद आयोग के चेयरमैन वैद्य जयंत देव पुजारी, निदेशक डॉ. राकेश शर्मा भी शामिल होंगे.

नि:शुल्क इलाज व दवा

बिहार आयुष सम्मेलन के अध्यक्ष धनंजय शर्मा व महामंत्री डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक सभी तरह की बीमारी का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी. साथ ही, स्वस्थ रहने की जानकारी दी जायेगी. इलाज के लिए लोग सुबह 10 से शाम के छह बजे तक एंट्री पा सकेंगे.



Suggested News