बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में एक ट्रक कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर में एक ट्रक कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस

KAIMUR : जिले के मोहनिया समेकित चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को मोहनिया पुलिस ने पकड़ कर ड्रग विभाग को सौंप दिया. मौके पर पहुंचे ड्रग विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरु कर दिया. बिहार में शराबबंदी के बाद से कफ सिरप का उपयोग नशाखोरो द्वारा किया जाने लगा था. 

जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने कफ सिरफ को बिहार में बैन कर दिया था. इसी सिलसिले में शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को सफलता हाथ लगी. ट्रक पर प्रतिबंधित कफ सिरप को पकड़ा गया है. इसकी जांच ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है.  

ड्रग विभाग के अधिकारी ने बताया यह प्रतिबंधित कफ सिरप है जो ट्रक में भरा पड़ा था. बरामद कफ सिरप की जांच की जा रही है. 

कफ सिरप कहां जा रहा था उसके कागजात सही हैं या गलत जांच करने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Suggested News