मुजफ्फरपुर के एक गैरेज से ट्रक की हुई चोरी, मच गई सनसनी, चोरों का कनेक्शन पकड़ने में जुटी पुलिस, जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

मुजफ्फरपुर के एक गैरेज में काम करवा रहा ट्रक चोरी हो गया है. चोरी होने से मौके पर सनसनी मच गई है. आपकों बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की के समीप पार्किंग में स्थित एक गैराज की है जहा कई दिनो से कुढ़नी थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित सिंह का एक 12 चक्का ट्रक गैराज में काम करवा रहा था इसी दौरान देर रात गैराज से उक्त ट्रक की चोरी हो गई.
सुबह सुबह जब गैराज के लोग जब काम करने गैराज में पहुंचें तो वह इस घटना क्रम को जान दंग रह गए जिसके बाद मामले की सुचना ट्रक मालिक को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही ट्रक मालिक घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो ट्रक गायब था जिसके बाद ट्रक मालिक रोहित सिंह ने पुरे मामले की सुचना सदर थाना के पुलिस को दिया है
वही सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले के जांच में जुटी है मामले में ट्रक मालिक रोहित सिंह ने बताया कि उनका ट्रक संख्या BR 33GB 9240 में कुछ खराबी आ गई थी जिस कारण पिछले तीन चार दिनो से सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित एक गैराज में ट्रक खड़ा कर उसका काम करवाया जा रहा था इसी बीच देर रात ट्रक की चोरी हो गई है जिसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया है मामले में सदर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक मालिक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा