बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानूनों को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन, हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सहित प्रदेश के सभी जज होंगे शामिल

1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानूनों को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन, हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सहित प्रदेश के सभी जज होंगे शामिल

PATNA : 1 जुलाई,2024 से लागू होने जा रहे तीन नए कानूनों (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय न्याय संहिता2023तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023)को लेकर पटना हाई कोर्ट और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 29-30 जून,2024 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस  के विनोद चंद्रन सहित अन्य सभी जज,सभी जिला जज, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी लोक अभियोजक में भाग लेंगे।

महाधिवक्ता पी के शाही ने बताया कि 29 जून,2024 को कार्यशाला का उद्घाटन  होगा,जिसमें  चीफ जस्टिस, मुख्य सचिव, डीजीपी और महाधिवक्ता का सम्बोधन होगा। उसके बाद नए कानूनों पर विशेषज्ञों का व्याख्यान सत्र प्रारंभ होगा जो दूसरे दिन भी जारी रहेगा। कार्यशाला में देश के जाने माने विधिवेत्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

Suggested News