बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनावी प्रचार प्रसार का एक अनोखा तरीका : कॉमेडी वीडियो के जरिए मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं प्रत्याशी, मिल रही है सफलता

चुनावी प्रचार प्रसार का एक अनोखा तरीका : कॉमेडी वीडियो के जरिए मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं प्रत्याशी, मिल रही है सफलता

KISHANGANJ : किशनगंज पंचायत चुनाव का माहौल है और अब सभी प्रत्याशी चुनावी मुद्दों को लेकर वोट बैंक जुटाने का काम कर रहे है या फिर लोगों से वोट के लिए अपने हर तरीके से दांवपेंच चला रहे है बच्चों द्वारा प्रचार प्रसार कर आ रहे हैं माइकिंग करा रहे हैं, खुद प्रत्याशी लोगों को घर-घर घूमकर भी लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं इस तरह का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तरह का एक वीडियो इलाके में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो को कॉमेडी के तरीके से बनाया गया है, लेकिन बातों बातों में वीडियो में शामिल कलाकार अपने मुखिया प्रत्याशी का जिस तरह प्रचार कर रहे हैं, उसे काफी पसंद किया जा हैं

यह एक कॉमेडी वीडियो है लेकिन अगर इस कॉमेडी वीडियो में जो जो बात बोला गया है जिस पंचायत का नाम लिया गया है जिस पंचायत के नाम के साथ पंचायत चुनाव चिन्ह का जिक्र किया गया है ईवीएम मशीन में कितने नम्बर पर है  इससे स्पष्ट हो कि शायद यह को कॉमेडी वीडियो तो है लेकिन यह वीडियो किसी ना किसी तरह से उस पंचायत के मुखिया को प्रमोट करने का काम कर रहा है हालांकि की वीडियो कॉमेडी है। और मुखिया प्रत्याशी को प्रमोट करने का काम कर रहा है।

पंचायत के साथ ईवीएम पर कहां बटन दबाना है, इसका जिक्र

 वीडियो का  मुख्य बाते आपको बताते है इसमें गांगी पंचायत का नाम लिया गया है कहा गया है कि आपके पिछले पाँच साल अच्छा काम किए है पूरा पंचायत के लोग आपके चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप की प्रचार प्रसार में लगे है एमवीएम मशीन के चौथे नम्बर पर आपका टेम्पू छाप चुनाव चिन्ह है आप अच्छा कार्य किए है आप जीत जायंगे। अब आप को इस वीडियो के मुख्य बता आप को बता दे कि यहाँ गांगी पंचायत के पूर्व के मुखिया को टेम्पू छाप चुनाव चिन्ह मिला है जो ईवीएम मशीन के चौथे नम्बर पर है। अब यह कॉमेडी विडियो का संयोग है या प्रयोग यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। 

क्षेत्र में ऐसे वीडियो का लाभ यह मिल रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात आसानी से पहुंचाने में कामयाबी मिल रही है, साथ ही इसमें न चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है और न ही इसमें कोई अधिक खर्च आया है। 

Suggested News