बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खाना खाकर सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

खाना खाकर सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

BETIA : प. चम्पारण के बेतिया लौरिया मुख्य पथ लौरिया थाना क्षेत्र के एनएच 727 बनकटवा के पास त्रिवेणी वाल्मीकिनगर से जल लेकर मोतिहारी जा रही एक महिला को बेतिया से लौरिया जा रही एक बस ने मारा टक्कर घटनास्थल पर ही महिला की हुई मौत । उसके साथ आये अन्य भक्तो ने मुख्य पथ को  जाम कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस पहुच समझा कर जाम हटाया

इस संबंध मे मृतक के साथ आये अन्य श्रद्धालु ने बताया कि हमलोग त्रिवेणी वाल्मीकिनगर से जल लेकर मोतिहारी जा रहे थे। यहां रुककर खाना बना कर खा रहे थे। तभी बेतिया से लौरिया जा रही अभिषेक बस ने टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही मोतिहारी छौडादानो मलाही की रहने वाली ज्योति देवी की मौत हो गई है । वही बस चालक बस लेकर फरार हो गया है।

फिलहाल, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है.

Editor's Picks