बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत , डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप, परिजनों ने काटा बवाल

सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत , डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप, परिजनों ने काटा बवाल

गोपालगंज- जिले के सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची एक महिला मौत हो गई.  परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया. मृतका  यूपी के कुशीनगर जिला के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के गौराहा नयका टोला गांव निवासी गंगासागर के 35 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी बताई जा रही है.  

महिला के रिश्तेदार जय प्रकाश  प्रसाद गोड़ ने बताया कि मृतका प्रभावती  को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुआ जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाज़ुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड मे महिला को भर्ती  कराया गया. जहां उसने जुड़वे बच्चे को जन्म दी लेकिन उसकी स्थिति नाजुक होती गई.

 परिजनो ने बताया कि स्थित खराब होने के बाद भी मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ लापरवाही बरतते रहे.  डॉक्टर ने भी चेकअप नहीं किया . उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर और नर्स को लगातार बुलाते रहे, महिला  चिल्लाती रही लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की . महिला के इलाजके लिए एक हजार, दो हजार की मांग होती रही और कुल  दस हजार रुपए हमसे ले लिया गया फिर भी बेहतर से देखभाल नहीं किया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

 इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी.

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks