खुले नाले में गिरकर हुई युवक की मौत, सुबह लाश मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

खुले नाले में गिरकर हुई युवक की मौत, सुबह लाश मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

DARBHANGA ;- लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक के निकट सड़क किनारे खुले नाले में एक युवक की लाश मिली है। अहले सुबह खुले नाले में लाश देख इलाके में सनसनी मच गयी। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को नाले से निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक की पहचान स्थानीय रहमगंज के पमरिया टोला निवासी मो इम्तेयाज उर्फ लालबाबू के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि लालबाबू वाल पेंटिंग का काम करता था। वह शुक्रवार से ही घर नहीं लौटा था। शनिवार को अपने स्तर से उनलोगों ने खोजबीन भी की। पर कहीं पता चला। रविवार की सुबह नाले में लाश मिलने की खबर पर वे दौड़े आये। 

वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया। पार्षद पति मुन्ना खान ने बताया कि इस खुले नाले में अक्सर हादसा होता रहता है। उन्होंने नगर निगम से कई बार इस नाले को ढकवाने की मांग की है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कारवाई में जुट गयी है।


Find Us on Facebook

Trending News