सड़क हादसे में बाइक से जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

HAJIPUR : महुआ थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में रोड एक्सीडेंट से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुलपुर निवासी सहदेव सहनी के दामाद के रूप में हुई है। मृतक पवन कुमार साहनी पिता रामसागर साहनी जो कि मूल रूप से जंदाहा के रहने वाले थे जो की समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर पटोरी में सागर साहनी रहने लगा था।
मृतक जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर रामहर अपने घर से होकर अपनी ससुराल अब्दुलपुर जा रहा था तभी अख्तियारपुर गांव के शिव मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार वाहन ने उसके बाइक में धक्का मार दिया। जिससे युवक सड़क पर गिर गया और युवक दीवार से टकरा गया था। जिसके कारण युवक का सिर फट गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
इधर घटना की सूचना पाकर महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।