छोटी बहन के ससुराल गए युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जीजा ने दी दी धमकी

छोटी बहन के ससुराल गए युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या का कार

MADHEPURA : खबर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां अपनी छोटी बहन के ससुराल गए युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के भैरवपुर निवासी अर्जुन शर्मा के बेटे शशि कुमार (19) के रूप में की गई है। वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हत्या की यह घटना श्रीनगर थाना के लक्ष्मीपुर गांव की है। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि शशि सोमवार को सिंहेश्वर मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा कर वापस लौटने के दौरान वह अपनी बड़ी बहन के यहां कुमारखंड गया था। उसके बाद शाम को वह अपनी छोटी बहन घर लक्ष्मीपुर में रुक गया। बहन के घर पर ही अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली उसके गले में मारी गई थी। लक्ष्मीपुर गांव के किसी व्यक्ति ने फोन कर इस घटना की जानकारी उन लोगों को दी। 

हत्या का कारण पता नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही वे लोग वहां पहुंचे। हत्या किस कारण से की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि उन्होंने बताया कि बहनोई पवन शर्मा ने पिछले साल उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

Nsmch

वहीं, श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks