बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शनिवार की रात एक घंटे बंद रहेंगी दुनियाभर की लाइट्स, जानिए क्यों

शनिवार की रात एक घंटे बंद रहेंगी दुनियाभर की लाइट्स, जानिए क्यों

N4N Desk: आज पुरे दुनिया में 'अर्थ आवर डे' मनाया जा रहा है. बिजली बचाने के मकसद से अभियान शुरू किया गया था. जिसे World Wide Fund for Nature संस्था चलाती है. इस संस्था का मकसद लोगों को बिजली बचाने, पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.

'अर्थ आवर डे' के दिन लोगों से कुछ देर (लगभग एक घंटा) के लिए गैर जरूरी बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की जाती है. इस साल रात 8:30 बजे एक घंटा लाइट्स बंद करने की अपील है. इस साल का स्लोगन है, Change the Way We Live. 'अर्थ आवर डे' के दिन तय किये गए एक घंटे में रिक्वेस्ट की जाती है कि वे घरों, दफ्तरों की गैर जरूरी लाइट्स और बिजली से चलने वाली बाकी चीज़ें बंद रखें. 

ऊर्जा की बचत कर धरती को बचाने और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कल देने के उद्देश्य से शनिवार रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक अर्थ ऑवर (Earth Hour) होगा। बात भारत की करें तो 30 मार्च की रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, चारमीनार, विक्टोरिया टर्मिनस, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और जहां संभव हो उन सरकारी दफ्तरों के साथ कई अन्य बड़े प्रतिष्ठान इसमें शामिल होंगे।

Suggested News