बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से पटना समेत बिहार के कई जिले लॉकडाउन, पटना AIIMS में कोरोना के 6 संदिग्ध और भर्ती

आज से पटना समेत बिहार के कई जिले लॉकडाउन, पटना AIIMS में कोरोना के 6 संदिग्ध और भर्ती

पटना : राजधानी पटना के  एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित 38 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज को पृथक रखा गया है. यह मरीज पटना निवासी एक महिला है और इसके परिवार में इटली यात्रा की हिस्ट्री मिली है. 

पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि उक्त मरीज के सैंपल को जांच के लिए 20 मार्च को ही आरएमआरआई भेजा गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद कल शाम को प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि पटना एम्स में वर्तमान में कोरोना वायरस के संदिग्ध छह मरीज भर्ती हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. 

आपको बता दें कि कोरोना से पटना में शख्स की मौत के बाद से नीतीश सरकार बिहार के शहरी इलाकों को लॉकडाउन कर दिया गया है. 

Suggested News