बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपने कपड़ों को बेचकर 40 घर रौशन कर रही आलिया भट्ट

अपने कपड़ों को बेचकर 40 घर रौशन कर रही आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में अपनी वार्डरोब की कपड़ों की नीलामी कर रही थीं, जिससे अब 40 गरीब परिवारों को रोशनी मिल रही है. दरअसल, आलिया एक चैरिटी संस्थान से जुड़ी हुई हैं. इसके जरिये वे गरीब लोगों को मदद करती हैं. इन कपड़ों की नीलामी से आए पैसे से कर्नाटक के मंड्या जिले के किकेरी गांव के 40 परिवारों को बिजली मिल रही

AALIA-BHATT-IS-PROVIDING-LIGHT-TO-40-POOR-FAMILY2.jpg

आलिया अपनी ड्रेस की नीलामी की थी, जिससे उन्हें पैसे मिले और इन पैसे को उन्होंने उस चैरिटी संस्थान को दिया जो खराब प्लास्टिक के बोतलों की रीसायकल करता है. बोतलों की रीसायकल से वें सोलर एनर्जी तैयार करते हैं, जिससे गांव के लोगों को बिजली प्राप्त होती है. बता दें कि इसमें आलिया की मदद बेंगलुरु की संस्था आरोरा कर रही हैं. 

AALIA-BHATT-IS-PROVIDING-LIGHT-TO-40-POOR-FAMILY3.jpg

इस पर आलिया ने कहा कि वे इस प्रॉजेक्ट के ज़रिए किकेरी गांव के करीब 200 परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हैं. उनके वॉरड्रोब वाले कैंपेन के तहत वे ऐसी ही कई और संस्थाओं के साथ काम करने की प्लानिंग कर रही हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का भविष्य सुधार सके. उन्होंने यह भी कहा,  'भारत में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जो अंधकार में डूबे हैं. और Liter Of Light की इको-फ्रेंडली सोलर लैंप्स ऐसे घरों को रोशन करने का सबसे नायाब और अच्छा तरीका है.' 

Suggested News