बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से फूटा आयुष चिकित्सकों का गुस्सा, अस्पताल में किया तालाबंदी

प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से फूटा आयुष चिकित्सकों का गुस्सा, अस्पताल में किया तालाबंदी

PATNA : कोविड काल में आयुष डॉक्टरों की सेवा सरकार द्वारा लिया गया. कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने में कहीं ना कहीं अहम भूमिका आयुष डॉक्टरों ने भी कदम से कदम मिलाकर निभाया है. इसके बावजूद आयुष डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि निर्गत नहीं किया गया. 

इस मामले को लेकर आयुष डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी है. आज तीसरे दिन डॉक्टरों ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दिया. जिससे ओपीडी में आये मरीजों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. 

कॉलेज अस्पताल के गेट पर धरना पर बैठे आयुष डॉक्टरों ने सरकार और अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयुष स्नाकोत्तर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने बताया की कोरोना  काल में पूरी सहभागिता निभाने के बावजूद भी इनके साथ भेदभाव किया जा रहा है और उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा  रहा है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News