बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब 30 सेकेंड से ज्यादा नहीं बजेगी आपके मोबाइल फोन की घंटी, जानिए क्या है TRAI का नया नियम

अब 30 सेकेंड से ज्यादा नहीं बजेगी आपके मोबाइल फोन की घंटी, जानिए क्या है TRAI का नया नियम

डेस्क :  अब आपके मोबाइल फोन पर इनकमिंग कॉल की घंटी अधिकतम 30 सेकेंड ही बजेगी. जबकि लैंडलाइन पर अधिकतम 60 सेकेंड तक घंटी बज पाएगी.

ऐसा दूरसंचार नियामक TRAI ने फैसला किया है. ट्राई ने द स्‍टैंडर्ड्स ऑफ क्‍वालिटी ऑफ सर्विस ऑफ बेसिक टेलीफोन सर्विस और सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सर्विस (सेवंथ एमेंडमेंट) रेगुलेशन 2019) जारी कर दिया है.

ट्राई ने बेसिक टेलीफोन सर्विस और मोबाइल टेलीफोन सर्विस के लिए सर्विस की गुणवत्ता नियमों में सुधार करते हुए कहा कि अगर कोई इनकमिंग कॉल को काटा या उठाया न जाए, तो मोबाइल पर घंटी अधिकतम 30 सेकेंड और बेसिक टेलीफोन (लैंडलाइन) पर 60 सेकेंड बजेगी.

जानकारी के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों ने पहले ही अपना खर्च घटाने के लिए इनकमिंग कॉल का रिंग टाइम घटा दिया था. ऐसा दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर होता था. लेकिन, अब अगर आप Airtel के कस्‍टमर हैं और Vodafone या दूसरे किसी नेटवर्क पर कॉल करेंगे तो रिंग 30 सेकंड बजेगी.
 
 
 

Suggested News