बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटर और डिग्री कॉलेज में भी मिड-डे मील स्कीम, ड्रॉपआउट रेट घटाना है मकसद

इंटर और डिग्री कॉलेज में भी मिड-डे मील स्कीम, ड्रॉपआउट रेट घटाना है मकसद

Desk: इंटरमीडिएट और डिग्री कॉलेज में मिड डे मील योजना को लागू करने की सरकार सोच रही है. मकसद सरकारी कॉलेजों के छात्रों के ड्रॉपआउट रेट को घटाना है. मुख्यमंत्री ने इसी के मद्देनजर ये फैसला किया है.  

तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि अगले अकादमिक सत्र से वो जूनियर और डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मिड-डे मील की व्यवस्था करेगी. इसके लिए सरकार एक योजना लेकर आ रही है. अब तक राज्य में ये मिड-डे मील की व्यवस्था हाईस्कूल तक के छात्रों के लिए रही है.

दरअसल तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रघुराम नाम के एक लेक्चरर इंटर कॉलेज के बच्चों को खुद का पैसा खर्च कर मिड डे मील की व्यवस्था कर रहे थे. उनका उद्देश्य था कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चे भोजन की वजह से पढ़ाई न छोड़ दें. यह बात मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के संज्ञान में आई तो उन्होंने लेक्चरर रघुराम को बधाई दी है. साथ ही अब जूनियर और डिग्री कॉलेजों में योजना के तहत मिड-डे मील की व्यवस्था की जाएगी.

Suggested News