बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महंगी प्‍याज के आंसू रो रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर, अब नहीं बढ़ेंगे दाम...

महंगी प्‍याज के आंसू रो रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर, अब नहीं बढ़ेंगे दाम...

DESK : प्याज के बढ़ते दामों पर अब ब्रेक लगेगी. सहकारी संस्‍था राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि 15,000 टन आयातित प्याज की आपूर्ति के लिए आदेश जारी किए हैं।  नेफेड ने बताया कि 15,000 टन आयातित प्याज से घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ेगी। बाजार में प्‍याज पहुंचने से इसकी कीमतें काबू में आ जाएंगी।

आपको बता दें कि देश के कई राज्‍यों में इस समय प्‍याज 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। देश की राजधानी में भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम प्‍याज बिक रहा है। दरअसल, कई राज्‍यों में प्‍याज की फसल खराब होने के कारण देश में प्‍याज की किल्‍लत महसूस की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयातित प्याज को बंदरगाह शहरों से वितरित किया जाएगा। इस बारे में सभी राज्‍य राज्य सरकारों से पूछा गया है कि उन्हें कितनी मात्रा में प्याज चाहिए। नेफेड ने आयातित प्याज की अतिरिक्त आपूर्ति के लिए नियमित निविदा जारी करने की योजना बनाई है। ऐसे में प्‍याज की कीमतों का कम होना तय माना जा रहा है।

पिछले साल भी प्‍याज की किल्‍लत होने के कारण अफगानिस्‍तान से प्‍याज का आयात किया गया था। लेकिन इस प्‍याज का आकार काफी बड़ा था, इसलिए लोगों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया था। हालांकि, इस बार इसका खास ध्‍यान रखा गया है। नेफेड के मुताबिक, इस बार प्याज की गुणवत्ता और आकार पर खासतौर से ध्‍यान रखा जा रहा है। भारत में आमतौर पर मध्यम आकार के प्याज को पसंद किया जाता है, जबकि विदेशी प्याज आकार में 80 मिमी तक बड़े होते हैं।

Suggested News