बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, कहा दल बदलू है, कभी चुनाव लड़के देखा है

अब पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पर भड़के जदयू विधायक गोपाल मंडल, कहा दल बदलू है, कभी चुनाव लड़के देखा है

BHAGALPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है. बताते चलें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर निशाना साधने के बाद सम्राट चौधरी ने उनपर कार्रवाई की मांग की है. चौधरी की इस मांग पर भड़के गोपाल मंडल ने कहा की सम्राट चौधरी ने कहा है की गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्हें दल से निकाल देना चाहिए. गोपाल मंडल ने कहा की मेरा मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक है. 

उन्होंने कहा की मैं बार बार एनडीए के डिप्टी सीएम के खिलाफ क्यों बोल रहा हूँ. सम्राट चौधरी दल बदलू है. अपने पिताजी के उम्र और उनके साथी नीतीश कुमार को कहा था की विकल्प के मुख्यमंत्री है. वे एक दल में नहीं रहे हैं. आरजेडी में पैदा हुआ. वहीँ उनकी उत्पति हुई. उसके बाद जदयू में आया. उसके बाद हम में चला गया. अब एमएलसी बन गए और मंत्री बन गया है. वह चुनाव लड़के कभी देखा है. चुनाव तो मैं लड़ता हूँ. 25 हज़ार वोट से चुनाव जीतता हूँ. हम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ते हैं. हम नेता हैं. मैं ऐसा बयान क्यों देता हूँ. 

उन्होंने कहा की डिप्टी सीएम यहां आये. लेकिन हमको बुलाये नहीं. लोग पूछते हैं की डिप्टी सीएम ने आपको नहीं बुलाया है. दुबारा बोले की समीक्षा बैठक करेंगे. हम 200 लोगों के साथ बैठे रहे. लेकिन लोजपा के नेताओं के साथ चलें गए. गुस्सा यहीं से पैदा हुआ. नवगछिया के बगल में एक गाँव है. जहाँ 52 घर टूटने वाला है. नहीं टूटने देंगे. इस एसडीओ को भगा देंगे. दुबारा वहां गए और 25-30 लाख रुपया लेकर आ गए. मै दावे के साथ कहता हूँ. सरकार इसकी जांच करा ले तो पता चल जायेगा. मेरे दुश्मन के साथ दोस्ती करते हैं. इसलिए मै इस तरह बयान देता हूँ. मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय से उन्हें डिप्टी सीएम के पद से हटाने की मांग करता हूँ.

विवेकानन्द की रिपोर्ट 

Suggested News