बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब पितरों का पिंड़दान भी होगा ऑनलाईन, बिहार सरकार की नई पहल....

अब पितरों का पिंड़दान भी होगा ऑनलाईन, बिहार सरकार की नई पहल....

पटनाः अब पितरों का भी होगा ऑनलाईन पिंडदान।बिहार सरकार ने अब एक नई पहल की है।बस एक क्लिक में आप कहीं से भी अपने पितरों का पिंड़दान कर सकते हैं।

संवाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पर्यटन निगम के एमडी आनंद शर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इस बार से इस नई सेवा की शुरूआत करने वाली है।महज साढ़े सात हजार रू के पैकेज में कोई भी व्यक्ति अपनें पितरों का पिंड़दान कर सकता है।

साढ़े सात हजार रू में हो जाएगा पिंड़दान

उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति विदेश में है वह गया आकर पिंड़दान करने में सक्षम नहीं है तो वहीं से ऑनलाईन माध्यम से पिंड़दान कर सकता है।इसके लिए पर्यटन विभाग ने साढ़े सात हजार रू का पैकेज तैयार किया है।पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन होगी।अगर कोई व्यक्ति अमेरिका से पिंड़दान करना चाहता है तो वहीं बैठे-बैठे कर सकता है और गया में हो रहे प्रक्रिया को देख सकता है।

एमडी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि किसी को जर्बदस्ती इस पैकेज को लेने को कहा जा रहा है बल्कि जो स्वेच्छा से लेना चाहता है वह इसका लाभ ले सकता है और अपने पितरों का पिंड़दान कर सकता है।

Suggested News