बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में गाली-गलौज वाली राजनीति : डिप्टी सीएम ने राजद विधायक को माफी मांगने के लिए कहा, भाई वीरेंद्र ने कहा - पहले आप

 बिहार में गाली-गलौज वाली राजनीति : डिप्टी सीएम ने राजद विधायक को माफी मांगने के लिए कहा, भाई वीरेंद्र ने कहा - पहले आप

PATNA : बिहार विधानमंडल परिसर में कल जिस तरह से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी के विधायक संजय सारावगी को गंदी गालियां दी थी। उसके बाद पूरा बीजेपी एक साथ राजद विधायक के खिलाफ उतर आई है। जहां भाजपा के कई नेताओं ने भाई वीरेंद्र के व्यवहार पर अपनी आपत्ति जाहिर की, वहीं इसमें एक नाम बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने घटना को लेकर राजद से माफी मांगने को कहा है। वहीं दूसरी तरफ राजद की तरफ से रेणु देवी पर पलटवार किया करते हुए उनका वह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छात्रों और कुछ छात्र नेताओं को गालियां देती हुई नजर आ रही हैं।

रेणु देवी खुद माफी मांगे

भाई बीरेन्द्र ने अपना बचाव करने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और बिहार की उपमुख्यमंत्री का वीडियो खोज निकाला, जिसमें उन्होंने छात्र नेताओं को अपशब्द कहे थे। राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई बीरेन्द्र ने रेणु देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और कहा है कि- बिहार की उपमुख्यमंत्री द्वारा छात्रों व छात्र नेताओं के साथ की गई बदसलूकी और अमर्यादित व्यवहार अत्यंत खेदजनक है या नहीं? उपमुख्यमंत्री साहिबा की इस घिनौनी हरकत की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी या ज्यादा? बीजेपी इसके लिए माफी मांगेगी? इस तरह की हरकत बर्दाश्त कर ली जाएगी या नहीं?



क्या कहा था रेणु देवी ने 

इससे पहले रेणु देवी ने मंगलवार को हुई घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि -'राजद विधायक की इस घिनौनी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। राजद इसके लिए माफी मांगे। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिहार में हो रहे विकास कार्यों को देखकर जंगलराज वाली पार्टी के लोग हताश हो गए हैं।'

बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन परिसर में भाई वीरेंद्र और संजय सारावगी के बीच तीखी बहस हो गई  थी। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने भाजपा विधायक को भद्दी भद्दी गालियां दी थी

Suggested News